सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 मार्च। पुलिस बनकर मोटरसाइकिल चालक से मोबाइल व एक अन्य से नगदी लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार लोहराडांड थाना शंकरगढ़ अपने साथियों के साथ अम्बिकापुर से मोटर सायकल से घर जाने निकला था। इसी दौरान रनपुर हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति स्वयं को पुलिस वाला बताकर उन्हें रोका। उसने सुनील व उसके साथियों को कहा कि तुम लोग बंगाली चौक में सिग्नल तोडक़र भागे हो तीन हजार रुपये दो। धमकाते हुए उसने सुनील कुमार का मोबाइल अपने पास रख लिया और अपना नंबर देकर गांधीनगर थाना आने को कहा।
जब सुनील अपने साथियों के साथ थाना गांधीनगर गया तो यहां वह व्यक्ति नहीं मिला। सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि मोबाईल धारक स्वयं को पुलिस वाला बताकर मोबाइल लूट कर भाग गया है। रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर में धारा 392 कायम कर पुलिस अधीक्षक सरगुजा व अति. पुलिस अधीक्षक तथा आदेश व नगर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में लूट हुये मोबाईल व आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश दौरान आरोपी द्वारा दिये गये मोबाईल नं. के आधार पर आरोपी साबिर अंसारी लमगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
उसने 6 मार्च को हनुमान मंदिर पास रनपुर में स्वयं को पुलिस वाला बताकर मोबाईल लूट कर भाग जाना तथा पूछताछ दौरान थाना दरिमा अन्तर्गत ग्राम नवानगर में 9 मार्च को रविन्द्र एक्का को भी पुलिस वाला बताकर 15 हजार रुपये लूट करना स्वीकार किया है।
लूट किये मोबाईल व घटना में प्रयुक्त सिम को पुलिस ने जब्त किया है।


