सरगुजा

कांग्रेस नेताओं ने भोजपुरी गायिका श्रुति और शीतल से की सौजन्य मुलाकात
13-Mar-2022 8:04 PM
कांग्रेस नेताओं ने भोजपुरी गायिका श्रुति और शीतल से की सौजन्य मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 मार्च।
मैनपाट महोत्सव में पहुंची भोजपुरी गायिका श्रुति व शीतल से सरगुजा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के महामंत्री राजीव अग्रवाल एवं पूर्व पार्षद नुरुल अमीन सिद्दीकी ने कार्यक्रम से पूर्व सौजन्य मुलाकात की।

इस दौरान राजीव अग्रवाल ने उक्त दोनों गायिका को सरगुजा के कल्चर और मैनपाट की खूबसूरती व लोकप्रिय स्थलों के बारे में अवगत कराया। दोनों गायिका ने मैनपाट को काफी खूबसूरत बताया और यहां अगले बार भी आने की इच्छा जाहिर की।


अन्य पोस्ट