सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 12 मार्च। 16 वर्षीय किशोरी को पढ़ाई कराने व उसके रहने खाने की व्यवस्था करने के नाम पर अपने साथ लेकर आई महिला द्वारा तीन युवकों से उसका सौदा दो माह से किया जा रहा था। युवकों द्वारा किशोरी से बलात्कार किया जाने लगा। एक दिन मौका पाकर नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने रिश्तेदार को दी। जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में करने पर पुलिस ने आरोपी महिला दलाल सहित तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार लखनपुर थाना अंतर्गत रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी अपनी मौसी के साथ रहा करती थी। जनवरी में उसकी मौसी की सहेली आंचल प्रजापति जो कि गांधीनगर में किराये के मकान में रहती है, उसके द्वारा स्वयं को अकेला होने की बात कहकर दो माह पूर्व अपने घर ले आया गया।
यहां पर महिला द्वारा तीन युवकों यशवंत, अविनाश व राहुल से किशोरी का सौदा किया जाने लगा। युवकों द्वारा किशोरी से बलात्कार किया जाने लगा। किशोरी द्वारा इसका विरोध करने पर उसे युवकों व महिला द्वारा धमकी दी जाती थी। कुछ दिनों पूर्व एक दिन जब किशोरी महिला के साथ घूमने के लिए निकली तो उसे रास्ते में उसकी मौसी मिल गई, जिसके बाद किशोरी अपनी मौसी के साथ चली गई और फिर उसे घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद इस मामले की शिकायत थाने में किये जाने पर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज करते हुए आज चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।


