सरगुजा

कुंडला सिटी में लगी आग, लाखों का सामान खाक
12-Mar-2022 8:21 PM
कुंडला सिटी में लगी आग, लाखों का सामान खाक

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 मार्च।
आज दोपहर नगर के कुंडला सिटी स्थित गौरव गिफ्ट गैलरी में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था।

शनिवार को भीड़भाड़ वाले इलाके कुंडला सिटी स्थित गौरव गिफ्ट गैलरी के तीसरे माले में रखे गिफ्ट आइटम सहित स्टेशनरी के समान में आग लग गई। वहाँ मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन दमकल वाहन 1 घंटे देरी से पहुंची। जिसकी वजह से आग पूरी बिल्डिंग में फैल चुका था।

फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस ने आग लगने की वजह की जांच कर रही है।  


अन्य पोस्ट