सरगुजा

वाहन की ठोकर से ग्रामीण की मौत
11-Mar-2022 9:28 PM
वाहन की ठोकर से ग्रामीण की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,11 मार्च।
आज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनकरा-कटकोना तिराहा मार्ग पर मोटरसाइकिल चालक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को बेलखरिखा से पेंडरखी में बाजा बजाने गया हुआ था और वहां से शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सीक्यू 4428 से घर आ रहा था, उसी दरमियान बिनकरा गणेशपुर मार्ग के मध्य बिनकरा और कटकोना तिराहे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सुखराम पिता त्रिलोचन राम (37) बेलखरिखा थाना दरिमा की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मृतक के बड़े भाई सतराम ने लखनपुर थाना में दी, तत्पश्चात लखनपुर पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा पीएम कराकर प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।


अन्य पोस्ट