सरगुजा

साइबर ठगी, झारखण्ड से 3 बंदी
10-Mar-2022 9:22 PM
साइबर ठगी, झारखण्ड से 3 बंदी

अंबिकापुर,10 मार्च। साइबर ठगी के 3 आरोपियों को पुलिस ने झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थीया पूजा तिर्की बौरीपारा शिकारी रोड निवासी ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 फरवरी को उसके मोबाइल पर कस्टमर केयर से अज्ञात मोबाईल नम्बर से कॉल आया और फोन पे कस्टमर केयर पर अप्लाई करने की बात को बोलकर बैलेंस चेक करने पर बोलने पर आरोपी के द्वारा महिला को अपने झांसे में लेकर 81,816 रूपये की ठगी कर ली है। थाना गांधीनगर द्वारा धारा 420 आईटी एक्ट की धारा 66डी 66सी के तहत अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों के संबंध में सायबर सेल से जानकारी ली गई, तदुपरांत पुलिस अफसरों के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों के प्राप्त लोकेशन पर जिला देवगढ़ थाना सारठ झारखंड रवाना किया गया।  टीम के द्वारा आरोपी मुकेश कुमार दास उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम करहिया  झारखंड , विकास दास सिमरातराई झारखंड ,मिथुन दास उम्र 19 वर्ष ग्राम गोबर शाला थाना सारठ झारखंड को हिरासत में लिया गया।

आरोपियों ने मोबाईल फर्जी सीम तथा लैपटाप का उपयोग कर लोगों से ठगी करना बताया। आरोपी मुकेश कुमार दास से बाईक क्रं. जेएच 15 जेड 8832, एक मोबाईल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, आरसी बुक सीम, विकास दास से एक मोबाईल, पैन कार्ड, 2 प्लेटिनीयम कार्ड 9 सीम कार्ड, सेन्ट्रल बैंक पासबुक, 6000 रूपये नगद तथा मिथुन दास से एक लेपटाप, एक मोबाईल, दो जियो कंपनी का सिम जब्त किया गया है।

आरोपियों को ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर देवघर झारखण्ड से अम्बिकापुर लाया गया, जहां आज आरोपियों को न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट