सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 9 मार्च। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरगा में एक आरक्षक को लड़ाई झगड़ा छुड़ाना महंगा पड़ गया। तीन ग्रामीण युवकों ने आरक्षक के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए वर्दी को फाड़ दिया। लखनपुर पुलिस तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
पुलिस के मुताबिक 7 मार्च को तुरगा में ग्रामीणों के बीच हो रहे लड़ाई झगड़ा के संबंध में मुठकी निवासी विफल राम तुरिया ने डायल 112 की टीम को सूचना दी। डायल 112 के आरक्षक हरिराम अगरिया, चालक राकेश बड़ा मौके पर पहुंचे और लड़ाई झगड़ा शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच नीलेश उर्फ बरजु, शोभित तुरिया, विजय तुरिया, विद्या धरमजीत तुरिया ग्राम तुरगा निवासी ग्रामीण युवकों ने आरक्षक हरिराम अगरिया के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दिया। जिसके बाद हरिराम आगरिया के द्वारा लखनपुर थाने पहुंच घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया गया। लखनपुर पुलिस धारा 294, 506, 323, 353, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मंगलवार को आरोपियों नीलेश उर्फ बरजू शोभित तुरिया, विजय तुरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


