सरगुजा

बजट: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास का बजट कहा, भाजपा ने निराशाजनक
09-Mar-2022 8:17 PM
बजट: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास का बजट कहा, भाजपा ने निराशाजनक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को  चौथा बजट गोबर से बने ब्रीफकेस का पिटारा खोलकर पेश किया। श्री बघेल ने बजट में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने, पीएससी व व्यापमं की परीक्षा का शुल्क माफ करने सहित कई बड़े निर्णय लिए हैं। श्री बघेल के बजट को लेकर कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं।

टीएस सिंहदेव के तैयार जनघोषणापत्र के बचे हुए वायदों को पूरा करेगा बजट-राकेश गुप्ता
सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास का बजट है जो तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के नेतृत्व तैयार जनघोषणापत्र के बचे हुए वायदों को पूरा करेगा। कोविड महामारी के बाद का यह बजट विकासोन्मुखी है। समग्र विकास, सांस्कृतिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि ,पेयजल और युवा मितान के साथ-साथ शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना ऐतिहासिक निर्णय है।निर्वाचित जनप्रतिनिधि के क्षेत्र के विकास के लिए त्वरित स्वीकृति हेतु विधायक एवं त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के सभी जनप्रतिनिधियों को वित्तीय स्वीकृति की राशि और मानदेय बढक़र मिला है, इससे क्षेत्र का विकास होगा। बेरोजगार युवा छात्रों से प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क न लेना, भूमिहीन कृषि मजदूरों को किसान सम्मान निधि 6 के बजाए 7 हजार करना, आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तरह हिंदी माध्यम का विद्यालय खोलने का निर्णय सराहनीय है।

रोजगार का होगा सृजन, लोगों को मिलेगा लाभ- अजय बंसल
सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है। इस बजट से युवाओं की बेरोजगारी दूर होगी एवं छत्तीसगढ़ के किसानों को काफी लाभ होगा।

प्रदेश के युवाओं को काम मिले इसके लिए छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन की शुरुआत की गई है, इस योजना से रोजगार का सृजन होगा।प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क माफ करना, भूमिहीन कृषि मजदूरों को किसान सम्मान निधि 6 के बढ़ाकर 7 हजार करना, आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तरह हिंदी माध्यम का विद्यालय खोलने का निर्णय मुख्यमंत्री के उत्तम विचार व ऊंची सोच को प्रदर्शित करता है। कर्मचारी हितैषी बजट, मोर मकान मोर चिन्हारी योजना से गरीबों के घर बनाने का सपना साकार होगा। पीएम आवास में 800 करोड़ के प्रावधान के बाद लोगों को मकान बनाने में काफी सुविधा होगी, भूपेश सरकार का यह बजट ऐतिहासिक है।

पुरानी पेंशन बहाल करना ऐतिहासिक निर्णय, सर्वहितैषी बजट- श्यामलाल
बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्याम लाल जायसवाल उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल करना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐतिहासिक निर्णय है। इस निर्णय से पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में खुशियों का माहौल है, लोग ढोल नगाड़े बजा आतिशबाजी करते हुए मिठाईयां बांटकर खुशी मना रहे हैं और मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार प्रकट कर रहे हैं।

श्री जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2004 एवं इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य बन गया है जो पुराने पेंशन योजना को लागू करेगा।इसके अलावा पीएसी व व्यापम की फीस माफ करने का बड़ा फैसला मुख्यमंत्री ने किया है।

इस फैसले से युवाओं को काफी राहत मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। श्री जायसवाल ने कहा कि इस बजट से युवाओं की बेरोजगारी दूर होगी एवं छत्तीसगढ़ के किसानों को काफी लाभ होगा। बजट सर्वहितैषी है, इस बजट से आम लोग लाभांवित होंगे।

कर्मचारी हितैषी व किसानों का बजट- राजीव अग्रवाल
सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह बजट कर्मचारी हितैषी है। पुरानी पेंशन बहाली के कारण कर्मचारियों में खुशियों का माहौल है, लोग खुशियों की होली खेल रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल का यह बहुत ही बड़ा फैसला है। बजट में किए गए प्रावधान से गांव गरीब और किसानों लाभान्वित होंगे। औद्योगिक पार्क व खाद्य उत्पादों और लघु वनोपज उत्पादों की प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की जाएगी। ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में उन्नत अधोसंरचना और बिजली पानी जैसी सुविधाओं के लिए 600 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

32 नए हिंदी मीडियम आत्मानंद स्कूल प्रारंभ करना, मजदूर न्याय योजना की राशि 7 हजार करने से प्रदेश के हजारों मजदूरों को लाभ मिलेगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत प्रति एकड़ अधिकतम 10 हजार रुपये की आदान सहायता देने की व्यवस्था इस बजट में की गई है। पिछड़े क्षेत्र के 14 जिलों के 25 विकासखंडों में पोषण सुरक्षा, कृषि उत्पाद का मूल्य संवर्धन और कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए चिराग परियोजना इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिससे आम लोगों को काफी लाभ होगा।

कर्मचारी, युवाओं और जनप्रतिनिधियों को मिलेगा लाभ-दीपक
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व नगर निगम पार्षद दीपक मिश्रा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना बहाल होने के साथ ही जनप्रतिनिधियों का भी वेतन बढ़ा है। जनपद अध्यक्षों का मानदेय छह हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है। जनपद उपाध्यक्षों का मानदेय चार से बढ़ाकर छह हजार कर दिया गया है। जनपद पंचायत सदस्यों का मानदेय 15 सौ से बढ़ाकर पांच हजार कर दिया गया है। प्रदेश के युवाओं को काम मिले इसके लिए छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन की शुरुआत की गई है। इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है।शासकीय अधिवक्ताओं के मानदेय में वृद्धि की गई है।

व्यापमं और छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में स्थानीय प्रतिभागियों का परीक्षा शुल्क माफ करना बहुत ही बड़ा निर्णय है।

युवाओं के हित में दूरदर्शी-हिमांशु
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने छत्तीसगढ़ के बजट को छात्र एवं युवाओं के हित में दूरदर्शी बजट कहा। राज्य के युवाओं को छत्तीसगढ़ में पीएससी एवं व्यापमं तथा राज्य के अन्य परीक्षाओं में छूट एवं 32 स्कूल स्वामी आत्मानंद हिंदी के छात्रों के लिए खोले जा रहे हंै, यह दर्शाती है कि राज्य सरकार छात्रों एवं युवाओ के हित में संवेदनशील है। कोरोना महामारी की आर्थिक तंगी झेल रहे छात्रों के निशुल्क फार्म भरने की सुविधा एवं हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए आत्मानंद स्कूल खोलकर सरकार उनका भविष्य  संवारने का कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का यह बजट लोकहित, छात्रहित, युवाओं के हित वाला बजट है।

निराश करने वाला बजट, व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं- शुभम
व्यापारी संगठन कैट के छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री व भाजनपा नगर के कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ 2022 के बजट में ऐसा कुछ भी नहीं, जिसमें आम जनता को सीधे लाभ हो। छत्तीसगढ़ के 2022 के बजट में व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिली। आम जनता के लिए सिर्फ छोटे-मोटे बहलाने वाले चीज़ों की बजट में बात की गई है, जबकि इस बजट से आम जनता को कुछ खास लाभ नहीं होने वाला। व्यापारी वर्ग जहां बजट आने पर उम्मीद लगाए बैठा था, उन्हें निराशा से गुजरना पड़ रहा है। व्यापारियों के लिए उनके व्यवसाय से संबंधित कुछ भी बजट में शामिल नहीं किया गया, जबकि किसी भी राज्य में व्यापारियों के दिए हुए टैक्स से ही विकास होता है। मगर इस बजट में व्यापारियों के लिए कुछ भी खास नहीं दिया गया। शुभम अग्रवाल ने इस बजट को सीएम बघेल का खोखला बजट बताया है।

छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता के दिलों को छू लेने वाला बजट -ऋ षभ
जिला प्रवक्ता एनएसयूआई सरगुजा व जनभागीदारी सदस्य पीजी कॉलेज व अध्यक्ष, अग्रवाल युवा मंच ऋ षभ गर्ग ने कहा कि बजट में 2004 के बाद नियुक्त सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के दिलों पर होली के रंग से भरपूर पुराने पेंशन को बहाल करने की योजना, इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सडक़, पुलिया, भवन, हिंदी मीडियम आत्मानंद विद्यालय के निर्माण कार्यों की सौगात, विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर शासकीय अधिवक्ताओं के मानदेय में वृद्धि..स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करते हुए 3 नए मेडिकल कालेज व विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र का उपहार दिया है, तो शहरी निर्धन परिवारों के आवास के लिए 450 करोड़ का आबंटन किया है।

खेती-किसानी, खेलकूद और अधोसंरचना को गतिशील प्रदान करने हेतु योजनाएं.. मजदूर न्याय योजना एवं राजीव गांधी न्याय योजना की राशि बढ़ाई गई। यह बजट खुशियों का संचार करते हुए समृद्धि और सशक्तिकरण का द्वार खोलेगी।

आम बजट में सरगुजा को मिला झुनझुना - रोचक गुप्ता
भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोचक गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा आज पेश किए गए आम बजट में सरगुजा को पिछले तीन बजट की तरह सिर्फ झुनझुना दिया गया है, जबकि सरगुजा खराब सडक़, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा सुविधाओं सहित अनेक मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार के बजट का इंतजार कर रही थी।

आज सरगुजा के आम नागरिक कांग्रेस को चुनाव में पूरा सीट देकर भी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं, जबकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कांग्रेस की सरकार बनने पर सरगुजा के लिय अनेक वादे किए थे, जो शून्य निकला।

हजारों करोड़ के लोन लेने के बाद भी कांग्रेस सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ सरगुजा को कुछ नहीं कांग्रेस की मानसिकता को प्रदर्शित करती है एवं सरगुजा की जनता आज शत प्रतिशत अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है, जिसको लेकर जनता के बीच खासी तीखी प्रतिक्रिया है और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका सबक सिखाने जनता तैयार है ।

बजट सराहनीय-परवेज आलम
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य परवेज आलम गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का यह बजट बहुत ही सराहनीय है, बजट में सबसे महत्वपूर्ण वर्ष 2004 के बाद नियुक्त समस्त शासकीय कर्मचारियों पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की गई है, विधायक निधि दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ कर दिया गया है, जिससे गांव का विकास होगा, 32 नए स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम नए शिक्षा सत्र से प्रस्तावित है। इसके अलावा सभी क्षेत्रों में खुशहाली हेतु बजट में प्रावधान किया गया है।

बजट के महत्वपूर्ण अंग को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कृषि के क्षेत्र में उपयोगिक है। आज के बजट से छत्तीसगढ़ के 20 वर्षो के भविष्य को तय कर रहा हैं, और इस बजट से ये ज्ञात होता है की सुनहरे कल की ओर छत्तीसगढ़ बढ़ रहे हैं।

पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मंशा से जनपद पंचायत सदस्यों का मानदेय बढ़ाया गया है।

बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए व्यापमं-पीएससी जैसी परीक्षा फीस नहीं देनी होगी। इस सराहनीय बजट के लिए हम सब छत्तीसगढ़वासी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।


अन्य पोस्ट