सरगुजा
कहा- अब हम फसल भी नहीं उगा सकते, आर्थिक तंगी से हो रहा बुरा हाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 मार्च। परसा कोल ब्लॉक के लिए अधिग्रहित भूमि के एवज में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंगलवार को सरगुजा जिले के तहसील उदयपुर और सूरजपुर जिले के प्रेमनगर के ग्राम साल्ही, जनार्दनपुर, फतेपुर, हरिहरपुर, तारा एवं घटबर्रा के ग्रामीणों ने जनदर्शन में सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के परसा कोल ब्लॉक हेतु सरगुजा-सूरजपुर जिले के तहसील उदयपुर और प्रेमनगर के साल्ही, जनार्दनपुर, फतेपुर, हरिहरपुर, तारा एवं घटबर्रा में भूमि अधिग्रहण किया गया है। उक्त परियोजना को जल्द से जल्द चालू करने के उद्देश्य से हम सभी ग्रामीणों ने अपने अधिग्रहित निजी भूमि के बदले में निर्धारित मुआवजा राशि प्राप्त कर लिया है। पुनर्वास एवं व्यवस्थापन योजना के तहत रोजगार के विकल्प का चुनाव किया है।
परियोजना के विकास के लिए हर तरह की सहयोग किया है, जिससे हम बेरोजगार ग्रामीण को रोजगार मिल सके और क्षेत्र का विकास हो, किंतु कुछ बाहरी लोगों के द्वारा एनजीओ के माध्यम से गलत दुष्प्रचार कर गैर कानूनी तरीके से धरना प्रदर्शन का आयोजन कर परियोजना को चालू करने में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। इस तरह का गैर कानूनी कृत्य कुछ लोगों के निहित स्वार्थ के लिए किया जा रहा है, जिससे न केवल परियोजना चालू होने में विलंब हो रहा है बल्कि हम ग्रामीणों को मिलने वाले रोजगार में भी विलंब हो रहा है जिसके कारण हम बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा वितरण का कार्य अप्रैल 2020 से किया जा रहा है और हमें आज तक रोजगार प्राप्त नहीं हो सका है, जिससे हमें लाखों का नुकसान हो रहा है।हम लोगों ने अपनी जमीन पर परियोजना के लिए दे दी है अब उसमें हम फसल भी नहीं लगा सकते। एनजीओ के कारण हमें रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है तथा हमारी उम्र भी निकलती चली जा रही है जिसके कारण हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कोल ब्लॉक परियोजना क्षेत्र में एनजीओ द्वारा प्रायोजित धरना प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगा परियोजना को शीघ्र चालू करने की मांग की है।


