सरगुजा
ऑनलाइन परीक्षा कराने की माँग की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 मार्च। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के निर्देशानुसार आज पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह एवं एनएसयूआई छात्र नेता नवनीत सिंह ने नेतृत्व में आज जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के अंतर्गत आज संत गहिरा गुरु सरगुजा विश्वविद्यालय का घेराव किया गया जिसमें छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर माँग की गई जिसमे प्रमुख रूप से ऑनलाइन परीक्षा कराने की माँग की गई। सभी कॉलेज में अनियमितता जैसे की पीने के पानी की समस्या, शौचालय जैसी मूल भूत समस्याएँ से अवगत कराया गया।सैकडों की संख्या में पूरे संभाग से आये छात्र छात्राओं ने बढ चढक़र हिस्सा लिया।
पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह ने कहा की छात्र ही देश की दशा और दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं। अतह उन्हें उचित सुविधा उप्लब्ध करना साशन प्रशाशन की जिम्मेदारी है। हम सदेव छात्र हित में काम करते आये हैं और आगे भी छात्रों के हित में आवाज़ बुलंद करते रहेंगे। छात्र नेता नवनीत सिंह ने बताया की ऑनलाइन परीक्षा की माँग संभाग के सभी कॉलेज के छात्रों द्वारा उनतक पहुचाया गया जिसमे मुख्यत: अम्बिकापुर,जशपुर,लखनपुर, उदयपुर, विश्रामपुर, सूरजपुर, महेंद्रगढ़, सीतापुर, बतौली आदी के छात्र थ। उन्ही की माँग को विश्वविद्यालय तक पहुचाने का बीड़ा एनएसयूआई ने उठाया है।कुलपति ने 10 दिनो के अन्दर सकारत्मक परिणाम आने की लिखित में सन्तवना दिया है एवं यह छात्रों की हुंकार सफल रही। यह कार्यक्रम एनएसयूआई के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य रूप से अम्बर त्रिपाठी, वसिम खान, रजत पांडेय, आतीफ़ रज़ा, सत्यम साहू, पियुश वर्मा, फरहान आलम, विक्की समाद्दर, नीलम सोनी, साक्षी सिंह, बीना मरकाम, आदी सैकड़ो कार्यकर्ता एवं छात्र गण उपस्थित थे।


