सरगुजा
सात दिवस के भीतर अतिरिक्त शुल्क वापसी की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 मार्च। कलेक्टर सरगुजा एवं जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा द्वारा निजी स्कूल प्रबंधन को अवैधानिक रूप से आर्थिक लाभ प्रदान कराये जाने का आरोप लगाते हुए जिला अभिभावक संघ ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया इस दौरान जमकर नारेबाजी भी अभिभावक संघ के द्वारा की गई।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष निलेश सिंह ने कहा कि निजी शैक्षणिक संस्थाओं एवं ऐसे गैर जिम्मेदार शिक्षा अधिकारी जो विधि विरूद्ध मेल मिलाप कर अनुचित कार्य कर रहे हैं। संघ ने उचित कार्यवाही करने की मांग की ताकि पालको एवं बच्चों का हित सुरक्षित किया जा सके। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को उनके मूल पदस्थापना भेजकर किसी अन्य जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की गई।
संघ ने सात दिवस के भीतर निजी स्कूल द्वारा वसूली गई अतिरिक्त शुल्क की वापसी करने एवं परीक्षा परिणाम बगैर किसी प्रताडऩा के बताएं और दिखाएं जाने की भी मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर संघ ने कलेक्टोरेट का घेराव करने की भी चेतावनी दी है।
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार को ज्ञापन के माध्यम से अभिभावक संघ ने कहा कि कलेक्टर सरगुजा के निर्देश पर अभिभावकों से समय-समय पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निजी शैक्षणिक संस्थाओं हेतु कई आदेश पारित किया गया है, परंतु पारित आदेशों के क्रियान्वयन मे जानबूझकर हीला हवाली की जा रही है, जिसका एक मात्र उद्देश्य निजि शैक्षणिक संस्थाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाना है।
वर्तमान में कुछ निजी शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना करते हुए पालको पर शाला के समस्त मदों के अंतर्गत फीस के भुगतान हेतु अनुचित दबाव बनाकर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छ.ग. के समक्ष प्रस्तुत रिट याचिका बिलासपुर प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एशोसिएशन प्रति शासन कमांक 1040/2020 में पारित आदेश 9 जुलाई 2020 की अवमानना करते हुए समस्त मदो की फीस वसूली हेतु दबाव बना रहे है, जिसकी शिकायत कलेक्टर सरगुजा से करने पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 11 फरवरी को उक्त आदेश पारित कर निजी शैक्षणिक संस्थाओं को ट्युशन फीस के अतिरिक्त किसी भी अन्य मदों की फीस न लेने के संबंध में आदेश जारी किया गया था।
परंतु निजी शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी की शह पर उक्त आदेश को मानने से साफ इंकार कर दिया गया। निजी स्कूल अभिभावकों से समस्त मदो की फीस की वसूली कर रहे है। प्रदर्शन के दौरान जन्मेजय मिश्रा, विनोद हर्ष, अनिल जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।


