सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 मार्च। कुदरगढ़ देवीधाम से दर्शन कर वापस आ रहे तीन युवकों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। इनमें से एक की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाते दौरान हो गई, जबकि 2 लोगों का उपचार सूरजपुर अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के पत्थलगांव के समीप करमीटिकरा निवासी किशन यादव पिता गणेश राम (21 वर्ष) 3 मार्च को अपने साथी उमेश राजवाड़े और सतीश बंजारा के साथ मोटरसाइकिल से कुदरगढ़ मंदिर दर्शन के लिए गया था।
चार मार्च की रात करीब 10 बजे तीनों दर्शन कर वापस मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहे थे। ग्राम करकोटी मिशन स्कूल के पास मुख्य मार्ग थाना झिलमिली के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीनों को गंभीर चोट आई थी।
108 एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल सूरजपुर ले जाया गया। वहां से किशन यादव की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


