सरगुजा

भाजयुमो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घेरा व्यवस्था में सुधार लाने सौंपा ज्ञापन
05-Mar-2022 9:50 PM
भाजयुमो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घेरा  व्यवस्था में सुधार लाने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 5 मार्च। भारतीय जनता युवा मोर्चा नवानगर मंडल के द्वारा मंडल अध्यक्ष पंचानन कुमार एवं भाजयुमो नवा नगर मंडल के सह प्रभारी अभिनन्दन सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर का घेराव कर वहां के चिकित्सकों व कर्मचारियों के द्वारा समय से उपस्थित न होना एवं नर्सों के द्वारा मरीज व उनके परिजनों से दुव्र्यवहार की शिकायत को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

वहां के ड्रेसर गांव में घूमते हुए पाए गए, जिनके बारे में चिकित्सक से पूछने पर बताया गया कि इनके खिलाफ अधिकारियों को बहुत बार शिकायत किया गया है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई एवं दवाई की कमी के बारे में पूछने पर बताया गया कि हमारे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है तथा वहां उपस्थित चिकित्सक ने यह भी बताया कि हमारे यहां कोई भी एमबीबीएस डॉक्टर पदस्थ नहीं है जिसके कारण गंभीर मरीजों को मजबूरीवश अम्बिकापुर रेफर करना पड़ता है।

व्यवस्था में सुधार लाने के लिए चेतावनी दी गई कि अगर जल्द से जल्द आप लोगों के रवैए में सुधार नहीं आता हैं तो इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ताला जड़ दिया जाएगा।

इस घेराव में भाजपा मंडल अध्यक्ष बलनाथ यादव,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पंचानन कुमार,भाजयुमो के नवानगर मंडल के सह प्रभारी अभिनन्दन सिंह,अतीश पाण्डेय ,युवा मोर्चा महामंत्री डब्लू यादव,आसीवन पैकरा, उपाध्यक्ष नागेश्वर यादव,मंत्री अमृत यादव,कान्हा खम्हारी,लोकेश गुप्ता,प्रदीप यादव,राहुल पातर, संदीप,रामधन राम,मंडल महामंत्री बलीचरन यादव, दीपांकर सिकदार और सभी युवा साथी एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता गण तथा नवानगर के ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट