सरगुजा

सडक़ के गड्ढे में उछली बाइक, पीछे बैठी महिला गिरी, मौत
05-Mar-2022 9:45 PM
सडक़ के गड्ढे में उछली बाइक, पीछे बैठी महिला गिरी, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 मार्च। रिश्तेदार के घर से छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रही महिला खराब सडक़ में बाइक के उचकने से गिर पड़ी। गंभीर चोट आने पर उसे पत्थलगांव अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ क्षेत्र की दुलानगर निवासी रामकुवेर पति रामलाल (50 वर्ष) रिश्तेदार के घर पत्थलगांव के समीप ग्राम झक्कड़पुर गई थीं। वहां से वह मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर शुक्रवार को वापस घर आ रही थी।

बताया जा रहा है कि बाइक के बीच में उसका बेटा चमराराम बैठा था और बाइक को चाचा का लडक़ा जनक चला रहा था। पत्थलगांव के पास ही खराब सडक़ होने और सामने से ट्रक आने के कारण बाइक 1 गड्ढे में जाकर उचक गई,  जिससे पीछे बैठी महिला जमीन पर गिर पड़ी। गंभीर चोट आने पर उसे तत्काल पत्थलगांव अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर दाखिल किया गया था, जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।


अन्य पोस्ट