सरगुजा
सूचना मिलने के बाद भी सुधार नहीं, ग्रामीणों में रोष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 5 मार्च। विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप होने से 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में दिक्कतें आ रही हैं, साथ ही अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है।
बीनिया के पंच सहित ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा विद्युत अधिकारियों सहित लाइनमैन को विद्युत आपूर्ति ठप होने की सूचना दी गई, परंतु 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों व लाइनमैन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की गई, जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों सहित 10वीं 12वीं के छात्रों सहित ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्राम बीनिया पंच बालेश्वर यादव ने बताया कि अरगोती पूर्व सरपंच के घर के पीछे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने तथा 4 मार्च की दोपहर लगभग 2 बजे विद्युत प्रवाहित तार टूट कर जमीन पर गिर गया। विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरने पर आसपास के छोटे पौधे व घास जलकर खाक हो गये। विद्युत प्रवाहित तार टूटने के बाद अरगोती बीनिया, जीवीलिया ढोंढा केसरा, पटकुरा, राई डाड़ सहित अन्य ग्रामों में विद्युत आपूर्ति बंद होने से दसवीं-बारहवीं के छात्रों सहित ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिनिया पंच बालेश्वर यादव सहित ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना लखनपुर विद्युत विभाग के जेई व लाइनमैन को दी गई, 24 घंटे से ऊपर के समय बीत जाने के बाद भी 5 मार्च की शाम लगभग 5 बजे तक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे और न ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराई गई।
ग्रामीणों के द्वारा जान जोखिम में डालकर उस मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं तो वहीं विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने तथा सिर के ऊपर बोर्ड परीक्षा होने पर 10वीं 12वीं की छात्रों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने से आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।


