सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 मार्च। अम्बिकापुर नगर निगम सहित सरगुजा जिले के सडक़ मरम्मत के लिए आगामी 9 मार्च को राज्य सरकार के चौथे बजट में राशि प्रावधान कराए जाने की मांग को लेकर सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है।
श्री बंसल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में बताया कि अंबिकापुर नगर-निगम सहित सरगुजा जिले की कई सडक़ खस्ताहाल है,जिससे आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
श्री बंसल ने बताया कि अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों में से लगभग सभी वार्डों की सडक़ जर्जर स्थिति में पहुंच गई है,इनके मरम्मत के लिए कम से कम 40 करोड़ रुपए की आवश्यकता अम्बिकापुर नगर निगम को है। पूर्व में भी नगर निगम के जनप्रतिनिधि सडक़ मरम्मत के लिए 30 करोड़ राशि की मांग नगरीय प्रशासन मंत्री से किए थे, जिसमें से थोड़े बहुत रुपए हैं निगम को मिले हैं।
श्री बंसल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल रहकर प्रदेश का नाम कई बार रौशन कर चुका है, अभी वर्तमान में वर्ष 2022 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है। अजय बंसल ने सरकार के इस चौथे बजट में अंबिकापुर शहर के लिए उक्त राशि प्रावधान कर यहां की जनता को राहत देने की मांग मुख्यमंत्री से किए है।इसी तरह सरगुजा जिले के विभिन्न ग्रामीण सडक़ एवं मुख्य मार्ग के मरम्मत के लिए भी श्री बंसल ने मुख्यमंत्री को बजट में राशि प्रावधान किए जाने की मांग की है।


