सरगुजा

नर्स ने प्रसव कराने से किया मना वाहन में बच्चे को दिया जन्म
02-Mar-2022 4:07 PM
नर्स ने प्रसव कराने से किया मना वाहन में बच्चे को दिया जन्म

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

कर्मियों को नोटिस तथा वेतन भी रोका गया है-बीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,2 मार्च।
हेल्थ वेलनेस सेंटर प्रसव के लिए पहुंची गर्भवती को प्रसव कराने से नर्सों ने मना किया तो दर्द से कराह रही गर्भवती ने ईको वाहन में बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मामला लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ग्राम कटिण्डा हेल्थ वेलनेस सेंटर का है। जहाँ  सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे ग्राम कटिण्डा मुख्य मार्ग स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर में प्रसव पीड़ा होने पर कलेश्वरी पति जसवंत को प्रसव के लिए लाया गया। हेल्थ वेलनेस सेंटर में ताला लगा होने के बाद गर्भवती के परिजनों के द्वारा सेंटर में पदस्थ नर्स एम बड़ा व राजकुमारी रजवाड़े को फोन कर प्रसव के लिए बुलाया गया, परंतु उन्होंने टालमटोल करते हुए प्रसव कराने से मना कर लखनपुर अस्पताल ले जाकर प्रसव कराने की बात कही।

दर्द बढ़ता देख गर्भवती के परिजनों के द्वारा आनन-फानन में स्थानीय सुईन को बुलाया गया तथा इको वाहन में ही गर्भवती का प्रसव कराया गया। प्रसव उपरांत महिला के परिजनों के द्वारा उसे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में जच्चा-बच्चा है। वहीं जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं।

इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएस मार्को से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि मामले के संज्ञान में आते ही हेल्थ वेलनेस सेंटर के कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है तथा वेतन भी रोक दिया गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट