सरगुजा
शिव की बारात में झूमे श्रद्धालु, जगह-जगह भंडारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,1 मार्च। सरगुजा जिले में महाशिवरात्रि का पर्व भक्तिभाव से मनाया गया। शिवालयों में हर-हर महादेव, बोलबम की गूंज के साथ श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह भंडारा सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिसमें श्रद्घालुओं ने भक्तिभाव से हिस्सा लिया।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर संभाग मुख्यालय अंबिकापुर सहित जिले भर में सुबह से ही भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ था। मंगलवार को सुबह से नगर के शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवालयों में श्रद्घालुओं ने जल, दूध, शहद, घी, बेलपत्र, पुष्प से अभिषेक कर भोलेनाथ की पूजा की।
नगर के शंकरघाट स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर मेले जैसा माहौल था, यहां अलसुबह से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। कतार में लगकर भोले भक्त हर-हर महादेव, बम-बम भोले की अनुगूंज कर रहे थे। महिलाओं की भीड़ ऐसी थी कि शंकरघाट की सीढ़ी तक में पैर रखने की जगह नहीं थी।
नगर के पुलिस लाइन स्थित शिव-गौरी मंदिर, स्टेडियम कांप्लेक्स से लगे निगम के शिव शक्ति मंदिर, शिव मंदिर बौरीपारा, नवापारा के महाकालेश्वर मंदिर एवं मायापुर, चांदनी चौक, खैरबार रोड, गांधीनगर, फुंदुरडिहारी, नमनाकला, जोड़ा पीपल, दर्रीपारा, केदारपुर, सिंचाई कॉलोनी सहित शहर के अधिकांश मोहल्लों में छोटे-बड़े शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी। सभी स्थानों पर मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी सदस्यों ने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जहां बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। शिवालयों में भजन-कीर्तन तथा भोलेनाथ की भक्ति गीतों से माहौल उत्सवपूर्ण बना था।

42 वर्षों से लगातार निकल रही शिव की बारात
42 साल पुरानी परंपरा महाशिवरात्रि के मौके पर फिर से दोहराई गई, जब प्रतापपुर रोड सहेली गली स्थित भगवान शिव की धूमधाम से बारात निकली। प्राचीन वाद्ययंत्रों के साथ अलग-अलग टोली बारात में नाचते-झूमते निकली। रात को पुलिस लाइन स्थित गौरीमंदिर में भगवान शिव एवं पार्वती का विवाह होगा। महाशिवरात्रि पर शहर में यह आयोजन अपने आप में अनोखा होता है।
शिवशंकर कीर्तन मंडली ने 42 साल पहले यह आयोजन शुरू किया और तब से इस दिन बाजे-गाजे के साथ शिव की बारात निकलती है। मंगलवार को भगवान शिव की बारात निकली। वहां मौजूद महिलाओं ने मंगल गीत गाया। बाराती नाचते-झूमते शामिल हुए। बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। शाम को बारात पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर पहुंचा जहां रात में विवाह संपन्न होगा।
शंकर घाट के पास लगा जाम
नगर के शंकर घाट में महाशिवरात्रि पर हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। शंकर घाट से लेकर काली मंदिर तक भारी भीड़ रहती है, इसके बावजूद भारी वाहनों को नहीं रोके जाने के कारण दिन में कई बार वहां जाम की स्थिति निर्मित हुई, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोगों का कहना था कि पुलिस को भारी वाहनों का रूट डायवर्ट करवा देना था या और बेहतर व्यवस्था बनानी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जिससे जाम की स्थिति बनी।


