सरगुजा

बेलहर बांध, झोरबहरा जलाशय व नहर चैनल का होगा जीर्णोद्धार
01-Mar-2022 2:46 PM
बेलहर बांध, झोरबहरा जलाशय व नहर चैनल का होगा जीर्णोद्धार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 1 मार्च । 
बेलहर बांध में 266.36 लाख और झोरबहरा जलाशय व नहर चैनल में 279.63 लाख रुपये से जीर्णोद्धार कार्य होगा।
झोरबहरा जो अपने आप में प्राकृतिक जल स्रोत है, जिसके जीर्णोद्धार के लिए वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा मांग की जा रही थी। अब यहाँ दोनों के लिए 4 - 4 किलोमीटर तक नहरों का जीर्णोद्धार होगा। यह आज भी एक जिंदा नाला के रूप में जाना जाता है। इसमें प्राकृतिक रूप से 3 किलोमीटर का नाला बना हुआ है और यह नाला बेलहर में जाकर समाहित होता है। अगर इस नाले का जीर्णोद्धार कर दिया जाए तो घुनघुट्टा श्याम परियोजना से जो वंचित क्षेत्र है, वे लाभान्वित हो जाएंगे। इतनी कम राशि में एक बड़ी परियोजना और बरसात में अधिक पानी को भी व्यवस्थित रूप से खरा नदी तक पहुंचाने में पहल करेगी।

बेलहर बांध झोरबहरा के माध्यम से जो पानी आता है, उसका स्टोरेज सेंटर है। रियासत काल में इसका निर्माण किया गया था, लेकिन यह जीर्णोद्धार के लिए और व्यवस्थित विकास के लिए अपनी बांट जो रहा था।
इस परियोजना को स्वीकृति दिलाने में लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अदित्यश्वर शरण सिंह देव, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता की विशेष भूमिका रही। विधान सभा चुनाव और जिला पंचायत चुनाव के समय भी यह काफी महत्वपूर्ण मुद्दा रहा। आज भारी बारिश में भी इस जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वितेंद्र मिश्रा , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, जनपद सीईओ एसएन तिवारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी शिवपुर सरपंच सविता और करजी सरपंच प्रदीप जुवारी, केवला प्रसाद , इंगेश, जयंत राजवाड़े करजी, अरविंद दास, नीलकंठ कुशवाहा, रामवृक्ष, करजी विनोद राजवाड़े, चुरकीडीहा, उमाशंकर और अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में हुआ।
 


अन्य पोस्ट