सरगुजा

एमएमयू में इलाज से मिली इंदु को हाथ-पैर के दर्द से मुक्ति
26-Feb-2022 8:37 PM
एमएमयू में इलाज से मिली इंदु को हाथ-पैर के दर्द से मुक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 फरवरी।
अम्बिकापुर नगर निगम के खटिकपारा में रहने वाली 41 वर्षीय इंदु देवी कमजोरी तथा हाथ-पैर दर्द से बहुत परेशान थीं। वह स्वास्थ्य जांच कराने के लिए एमएमयू में पहुंची। एमएमयू में स्वास्थ्य जाँच करने के बाद डॉक्टर ने उनको कमजोरी तथा थायरॉइड की समस्या होने की जानकारी दी। जांच उपरांत चिकित्सकों ने नि:शुल्क दवाई दी।

इंदु ने बताया कि उनके पति फल बेचकर 5 सदस्यीय परिवार का भरण पोषण करते हैं। जब कोई स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ होती है तो हम लोग मोहल्ले में आने वाली डॉक्टरों वाली गाड़ी एमएमयू में इलाज कराने जाते हैं। यहां पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित किया जाता है। अम्बिकापुर में निजी डॉक्टर के पास जाने से बहुत खर्च हो जाता है और यहां पर डॉक्टर के द्वारा नि:शुल्क इलाज किया जाता है। साथ ही दवा भी मुफ्त में मिलती है। शासन की इस लोक कल्याणकारी पहल के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हूँ।

नगर निगम के आयुक्त विजय दयाराम के ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर नगर पालिक निगम में कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। निगम क्षेत्र में 25 फरवरी तक कुल 1428 कैम्प लगाकर 1 लाख 5 हजार 506 लोगों का इलाज किया गया है। इनमें से कुल 69 हजार 72 लोगों को इलाज कर दवा का वितरण, 23 हजार 45 लोगों का नि:शुल्क लैब टेस्ट किया गया है तथा 9 हजार 120 लोगों का श्रम कार्ड कैम्प के माध्यम से बनाया गया है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रात: 8 से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमें कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ पर नि:शुल्क लैब टेस्ट कर तत्काल रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।


अन्य पोस्ट