सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 फरवरी। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बता एक युवती से 53 हजार 500 रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक युवती को 18 एवं 19 फरवरी को अज्ञात मोबाईल नम्बर से व्यक्ति द्वारा जो स्वयं को मैक्स लाईफ इंश्योरेंस कंपनी का बताकर कहा -आपका बीमा का किस्त नहीं पटा है। युवती के घर वाले मैक्स इंश्योरेंस कंपनी में कुछ साल पहले से पैसा एक्सीस बैंक में जाकर जमा कर रहे हैं, जो दो-तीन साल से किस्त का भुगतान नहीं किये हैं, जिससे युवती को विश्वास हो गया है कि बीमा कंपनी वाले ही होंगे। फोन करने वाले ने बताया कि आपका बीमा का किस्त नहीं पटा है।अगर आप पैसा जमा करेंगे तो आपका दो-तीन बीमा का किस्त है, उसे मर्ज कर उसे अगले सोमवार तक एक साथ पैसा का भुगतान कर देंगे।
उसके बात पर विश्वास करके कि वह व्यक्ति मैक्स लाईफ इंश्योरेंस का ही अधिकारी है, इसके द्वारा 19 फरवरी को अपने फोन पे के माध्यम से उन लोगों के द्वारा बताया गया खाता जो केनरा बैंक में संचालित है, उसमें कुल 53500 रू. को जमा की। उन लोगों के द्वारा पुन: 63000 रू. और जमा करने बोलने पर इसे शंका हुई कि इसके साथ उन लोगों के द्वारा धोखाधड़ी करते हुये कुल 53500 रू. की ठगी की गई है।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अम्बिकापुर में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अज्ञात आरोपी पता तलाश वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सायबर सेल के माध्यम से की जा रही है।


