सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 फरवरी। रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में ब्लड विभाग के नवीनीकरण का भूमिपूजन एवं सीजीएमएससी द्वारा ब्लड बैंक में बनाये गए दो अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण पूजा-अर्चना कर किया गया।
राष्ट्रीय गाईडलाईन के अनुसार ब्लड बैंक हेतु पूर्व में स्थित कमरों को परिवर्तित कर एवं नवीन कमरा बना कर तथा जरूरत के हिसाब से और अधिक स्थान बढ़ाते हुए विकसित किये जाने की योजना है, जिससे ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर के दौरान अथवा अन्य समय में रक्तदान करने आने वाले रक्तदाताओं के लिए वेटिंग रूम, ब्लड डोनेट करने के बाद रिफ्रेशमेंट रूम सहित गाईडलाइन के अनुसार अन्य जरूरतों को पूरा करने की योजना बनाई गई है।
ब्लड बैंक प्रभारी हेतु अतिरिक्त कमरा एवं एक अन्य कमरा बन कर तैयार हो गया है, अन्य कार्य शीघ्र ही शुरू होंगे, जिसके बाद वर्तमान ब्लड बैंक की स्थिति काफी बदल जायेगी एवं साधन-सुविधाएं भी बढ़ जायेगी। आदित्येश्वर शरण सिंह देव के प्रयास एवं निर्देशन में उक्त कार्य की रूप रेखा बना कर कार्य किया जा रहा है, जिसका उन्होंने निरीक्षण भी किया। साथ ही मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में आने वाले दवाओं एवं अन्य सामग्री हेतु भंडार रूम छोटा होने के कारण दवाई एवं अन्य सामान इधर-उधर कमरों में रखे जाते हैं, उसके लिए भी भंडार रूम बनाने की कार्ययोजना बनाई गई है, जिसमें सर्वसुविधा युक्त लिफ्ट सिस्टम तकनीक से बड़े अलामारी में कम जगह पर ज्यादा सामान रखा जा सकेगा, जिसके लिए जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाना है, जिससे दवाओं को सही तरिके से रखा जा सके।
दो और डायलिसिस मशीन मिली मेडिकल कॉलेज को
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के प्रयास एवं मार्गदर्शन में राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में दो और डायलिसिस मशीन की सुविधा मिली है। पहले से मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय में 7 डायलिसिस मशीन की सुविधा है, अब इसकी संख्या 9 हो गई है, जिसमें मरीजों को आधार कार्ड से नि:शुल्क डायलिसिस का लाभ मिलता है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के प्रयास से लगातार डायलिसिस की मशीनें जिला अस्पताल में बढ़ी हैं, जिसकी सुविधाएँ लोगों को मिल रही है।


