सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 फरवरी। जिला सरगुजा अधिवक्ता संघ द्वारा शुक्रवार को रायगढ़ अधिवक्ता संघ के सदस्यों के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने एवं प्रदेश में राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली में भ्रष्टाचार व अनियमितता के विरोध में विशाल रैली निकाली गई। रैली के दौरान जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वकीलों ने कमिश्नर कार्यालय के सामने भ्रष्टाचार के विरोध में नारेबाजी भी की।
अधिवक्ताओं की रैली नगर के मुख्य मार्ग देवीगंज रोड संगम चौक, महामाया चौक होते हुए अपर आयुक्त कार्यालय पहुंची। जहां अपर आयुक्त श्रीमती जांगड़े को उक्ताशय से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से यह उल्लेखित किया गया है कि निर्दोष अधिवक्तागणों के खिलाफ दर्ज प्रकरण तत्काल वापस लिया जाए, बंटवारा, नामांतरण एवं अन्य विविध प्रकरण जो तहसीलदार, एसडीएम एवं उच्च राजस्व अधिकारियों द्वारा निराकृत किये जाते हैं तथा जिन प्रकरणों में आदेश की तिथि वर्षों से लंबित हैं, अंतिम आदेश पारित किया जाए। राजस्व अधिकारियों का कार्य समय निर्धारित किया जाए। कार्यसमय में किसी भी प्रोटोकॉल में उन्हें शामिल न किया जाए, दो वर्षों से ज्यादा समय से रह रहे राजस्व कर्मचारीगणों का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से अन्यत्र जिलों में किया जाए, राजस्व रिकार्ड को अद्यतन किया जाए, प्रकरण की जानकारी एवं उसकी पेशी तिथि ऑनलाईन किया जाए, जिससे आम नागरिकगण एवं पक्षकारगण उसे सहुलियत पूर्वक देख सकें।
अपर आयुक्त को ज्ञापन देने के पश्चात यह रैली वापस कलेक्टर कार्यालय आकर ज्ञापन दिया गया। जिला सरगुजा अधिवक्ता संघ द्वारा उनकी मांगों के समर्थन में जितनी भी समाजसेवी संस्थाओं ने सहयोग दिया, उनका जिला सरगुजा अधिवक्ता संघ ने आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, सचिव मोहम्मद शाहिद खान सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।


