सरगुजा

देवी राम अग्रवाल की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े व फल
23-Feb-2022 8:05 PM
देवी राम अग्रवाल की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े व फल

लखनपुर, 23 फरवरी। क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. देवी राम अग्रवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके परिवार जनों के द्वारा छायाचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े कंबल, महिलाओं को साड़ी और फल वितरण किया गया।

इस अवसर पर उनके परिजन पुत्र सुभाष अग्रवाल और घनश्याम अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल गोपाल अग्रवाल विष्णु अग्रवाल अंकुश अग्रवाल संजीत अग्रवाल अमित अग्रवाल सहित पूरी मंगलम परिवार के सदस्यों ने वरिष्ठ भाजपा नेता देवी राम अग्रवाल के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक एवं भाजपा के कई नेता भी उपस्थित होकर उनकी छायाचित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


अन्य पोस्ट