सरगुजा

आरटीओ के निजी कर्मियों पर ड्राइवर से मारपीट का आरोप
15-Feb-2022 8:45 PM
आरटीओ के निजी कर्मियों पर ड्राइवर से मारपीट का आरोप

चलते पिकअप की चाबी निकाली, पुलिया में जा लटकी, बाल-बाल बचे सवारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,15 फरवरी।
आज तडक़े 3 बजे के करीब झारखंड से वापस पिकअप जा रहा था। आरोप है कि आरटीओ के दो निजी कर्मचारियों के द्वारा चाबी चलते गाड़ी से खींच लिया गया, जिससे गीड़ी पुलिया में जाकर लटक गई, स्थिति ऐसी थी कि थोड़ी सी भी और चूक होती तो गाड़ी में सवार 10 लोगों की जान जा सकती थी।

बताया जाता है कि आज सुबह बलरामपुर के महाराजगंज क्षेत्र से पिकअप वापस झारखंड के ग्राम चिनिया खुरी जा रहा था। पिकअप को ड्राइवर मनोज पटवा चला रहा था। इसी दौरान सुबह 3 बजे के करीब आरटीओ का बेरियर खुला था तो पिकअप आगे निकल गया। आरोप है कि इसी दौरान आरटीओ के दो कर्मचारी दौड़ते हुए पहले चलती गाड़ी से चाबी को निकाले एवं ड्राइवर के साथ मारपीट चलती गाड़ी में करने लगे, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल में जाकर लटक गया, जिससे सवार 10 लोगों की जान जा सकती थी। पिकअप में विजय लोहरा बंशीधर लोहरा विनोद लोहरा गौतम लोहरा विष्णु देव, लोहरा सहित 10 लोग सवार थे।

ड्राइवर मनोज पटवा को आरटीओ के निजी कर्मचारियों के द्वारा इस प्रकार मारपीट की गई कि कान से खून निकलने लगा। मारपीट से ड्राइवर डर गया था।

आरटीओ अधिकारी से जब इस संबंध में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मुझे घटना की जानकारी नहीं है, पता करता हूं।


अन्य पोस्ट