सरगुजा
होगी जांच-वन परिक्षेत्राधिकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,15 फरवरी। सरगुज़ा जिले के जमदरा जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई कर सिल्ली तैयार करने का मामला सामने आया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी तस्करों के द्वारा पेड़ों की कटाई कर लकडिय़ों की तस्करी क्षेत्र से की जाती रही है। साथ ही हाल फिलहाल में कक्ष क्रमांक 2237 जमदरा जंगल में लकड़ी तस्करों के द्वारा पेड़ों को काटकर सिल्ली तैयार किया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी, परंतु वन विभाग के कर्मचारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं। वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से लखनपुर क्षेत्र के बड़े-बड़े जंगल ठूंठ में तब्दील हो रहे हैं और अतिक्रमणकारी वन भूमियों पर काबिज होते जा रहे हैं।
गौरतलब है कि लखनपुर वन परिक्षेत्र में विगत 2 वर्षों से अलगा बेन्दो पानी, लोसगी, तिरकेला, ढोढा केसरा, पटकुरा, माज़ा, लब्ज़ी, सेलरा, रेमहला, बेलदगी जंगल में लगातार तस्करों और अतिक्रमणकारियों के द्वारा बड़े-बड़े जंगल में पेड़ों की बेतहाशा कटाई कर लकडिय़ों की तस्करी की जाती है और वन भूमि पर कब्जे का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है।
इस संबंध में वन परिक्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी से फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मुझे आप के माध्यम से यह जानकारी मिली है, मैं अपने स्टाफ भेजकर मौका जांच करवाता हूं।


