सरगुजा

कोरोना टीकाकरण पर आधारित शार्ट फिल्म चिराग कर रही है जागरूक
13-Feb-2022 9:06 PM
कोरोना टीकाकरण पर आधारित शार्ट फिल्म चिराग कर रही है जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 फरवरी।
फिल्म निर्माता प्रभा सिंह यादव ने बताया कि आज भारत में राष्ट्रीयव्यापी कोरोना टीकाकरण के तहत 12 फरवरी को 24 घटों में 46.82 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक लोगों द्वारा लिया गया है। अब तक 172.29 करोड़ से अधिक टीकाकरण लोगों द्वारा लिया गया। भारत में स्वास्थ्य होने की दर 97.37 प्रतिशत हो गया है।

इस समाचार से आज मुझे बहुत ही खुशी हो रहा है कि प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन एवं छग जन जागृति सेवा समिति (एनजीओ) अम्बिकापुर के बैनर तले निर्मित हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘‘चिराग-द बेस आफ फैमिली’’ जो कोरोना संक्रमण पर आधारित पारिवारिक फिल्म है। फिल्म आमजनों को कोरोना संक्रमण, कोरोना वेक्सीन व हेल्थ के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से फिल्म का निर्मित किया गया था, जिसे 20 जनवरी को प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई थी।

महज 10 दिनों के अंदर इंटरनेट मीडिया पर रिलीज एवं वायरल होते ही लगभग 10 हजार से भी अधिक लोगों के द्वारा फिल्म को पसंद कर देखा गया था। फिल्म का उद्देश्य पूरा होते दिख रहा है इस फिल्म को देख कर सभी लोग कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक हो कर वैक्सीन लगवा रहे है। निश्चित रूप से सभी बधाई के पात्र है, हम सब कोरोना संक्रमण के गाईड लाईन का पालन करते हुए कोरोना की जंग हम सभी जरूर जीतेंगे। इस सफलता के लिए मुख्य रूप से मीडिया भाईयों एवं देश के विश्व के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विशेष योगदान हेतु बधाई देती हूँ।

 फिल्म के लेखक एवं एक्टर, डॉयरेक्टर आनंद सिंह यादव, डीओपी जितेन्द्र विन्दू, म्यूजिक प्रदीप विश्वास, गीत संगीत पूनम दूबे ‘वीणा‘, स्थानीय कलाकार, देवेश बेहरा, अर्चना पाठक, रंजीत सारथी, डॉ. अजयपाल सिंह, डॉ. पीआर शिवहरे, मीना वर्मा, किरण कुशवहा, राजेश कुमार सिन्हा, शताक्षी, सुषमा मिंज, हिमांशु पाण्डेय, हेमंत, अभिषेक गुप्ता, बीआर सिंह, राजकुमार, देवंती गुप्ता, दिशा गुप्ता, लक्की गुप्ता, रामदुलार यादव, रामचन्द्र यादव, कलम विश्वकर्मा, जशपाल सिंह को फिल्म की सफलता के लिए सभी कलाकारों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी लोगों से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को यूट्यूब चैनल पर देखने हेतु शेयर करें।


अन्य पोस्ट