सरगुजा

रेत माफियाओं के कारनामे उजागर करने अवैध रेत उत्खनन का होगा फेसबुक लाईव-अनुराग
11-Feb-2022 8:53 PM
रेत माफियाओं के कारनामे उजागर करने अवैध रेत उत्खनन का होगा फेसबुक लाईव-अनुराग

14 को कमिश्नर कार्यालय का होगा घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 फरवरी।
अंबिकापुर नगर के डाटा सेंटर स्थित सरगुजा प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछले तीन वर्षों से रेत का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है।

प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, वहीं पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है। लगातार समाचार पत्रों में इस संबंध में समाचार प्रकाशन के बाद भी इस ओर कार्रवाई नहीं हो रही है। पिछले दो सालों में इसमें व्यापक बढ़ोत्तरी हो गई है। जबसे रेत खदानों का टेंडर कर खदानों को प्राइवेट हाथों में दे दिया गया है, इससे मनमानी बढ़ी है और सरकार को भी भारी राजस्व की क्षति हो रही है।

अनुराग ने आरोप लगाया कि अब इस धंधे में माफिया व गुंडाराज भी चल रहा है जो कि शासन-प्रशासन के समानांतर राजस्व की उगाही कर रहा है, परन्तु यह पैसा सरकार के पास न जाकर निजी लोगों के जेब में जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश के समय जबकि रेत उत्खनन पर रोक होती है, एनजीटी द्वारा भी इस समय रेत निकाले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, तब भी प्रदेश में जमकर रेत का दोहन किया गया और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री द्वारा अवैध उत्खनन पर जिले के कलेक्टर एसपी को जिम्मेदार माने जाने का आदेश दिया है, जिसके बाद से स्थिति और बिगड़ गई है। संभाग भर के वैध खदान अर्थात जिसका टेंडर हुआ है और जिसका पर्यावरण मंडल से अनुमति भी ली गई है, उसके अलावा दर्जनों की संख्या में अवैध खदान का संचालन हो रहा है। रेत खदानों में जेसीबी व पोकलेन के उपयोग की अनुमति नहीं होती है क्योंकि इससे स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने का भी एक उद्देश्य होता है परन्तु इन सभी नियमों को दरकिनार कर नदी को कुआं बना दिया जा रहा है, वहीं वैध खदानों में भी निर्धारित रकबे से कई गुना अधिक रकबे में खुदाई की जा रही है।

श्री सिंहदेव ने कहा कि कार्रवाई के नाम पर गांव के छोटे-छोटे ट्रैक्टर-टिप्पर संचालकों पर कार्यवाही की जा रही है संभाग के तीन जिलों सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर में अब तक डेढ़ सौ से अधिक ट्रैक्टर-टिप्परों पर कार्रवाई हो चुकी है, वहीं मात्र 10 जेसीबी पर ही कार्यवाही की गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या जिलों के कलेक्टर-एसपी को यह अवैध कारोबार नहीं दिख रहा है और अगर दिख रहा है तो उसपर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है ?

उन्होंने सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर के भैंसामुंडा, रूनियाडीह, मुंगरूडांड, खडगंवा, कोटेयाघाट, राजापुर, हर्राटिकरा, आमापारा, कंदरई, पंपापुर, धंधापुर, नरसिंहपुर सहित अन्य स्थानों पर जमकर अवैध उत्खनन होने का आरोप लगाया तथा कहा कि अब इस अवैध उत्खनन के विरोध में सोमवार को ट्रैक्टर-टिप्पर के साथ आकर वाहन संचालकों द्वारा संभागायुक्त कार्यालय का सांकेतिक घेराव कर संभाग में चल रहे अवैध रेत उत्खन्न पर अपना विरोध जताया जाएगा, जिसमें भाजपा उनका साथ देगी।

वहीं भाजपा द्वारा अवैध उत्खनन पर अब सीधे रेत खदानों से ही फेसबुक पर लाईव प्रसारण कर आम लोगों को प्रदेश में चल रहे रेत के माफियाराज के बारे में बताया जाएगा।

सरगुजा संभाग सहित प्रदेश भर के रेत घाटों में हो रहे अवैध रेत उत्खनन व अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के नाम पर गांव के छोटे ट्रैक्टर-टिप्पर मालिकों व चालकों को पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान करने के विरोध में भाजपा द्वारा अभियान प्रारंभ कर रेत घाटों से अवैध उत्खनन को मिल रहे संरक्षण की पोल खोली जाएगी। बड़े माफियाओं को छोडक़र गांव के ट्रैक्टर-टिप्पर मालिकों पर हो रही कार्रवाई के विरोध में भाजपा द्वारा ट्रैक्टर-टिप्पर संचालकों के साथ संभागायुक्त कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया जाएगा।

आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव के साथ इस दौरान अंबिकेश केसरी, विद्यानंद मिश्रा, विनोद हर्ष सहित बलरामपुर व सूरजपुर जिले के कई टैक्टर व टिप्पर संचालक भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट