सरगुजा
प्राथमिक पाठ शाला में परीक्षा आनलाइन लेने बावत कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 फरवरी।स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा होने के आदेश पर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।अभिभावक सहित विभिन्न संगठनों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अभी भी सरगुजा सहित अंबिकापुर मुख्यालय में कोरोना के काफी केस मिल रहे हैं ऐसे में प्राथमिक स्कूल के बच्चों को ऑफलाइन परीक्षा के बजाय ऑनलाइन परीक्षा दिलाना ही उचित होगा।कम से कम प्राथमिक शाला के बच्चों को राहत सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाना चाहिए।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अजीत अग्रवाल एवं सरगुजा कैट के जिला अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप बताया कि शहर के ज्यादातर व्यवसायीयों का मांग है कि प्राथमिक कक्षा के छात्रों का परीक्षा आनलाइन लिया जाना चाहिए।
कोरोना संक्रमण का फैलाव अभी रूका नहीं है और अनेक अभिभावक कोरोना संक्रमित है।इस स्थिति में परीक्षा के दौरान स्कूल में छात्रों का जमावड़ा होगा जिससे कोरोना संक्रमण का फैलाव और तेजी से हो सकता है।जिला प्रशासन के सजगता के कारण कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने में अभी तक प्रशासन सफल रहा है लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। स्कूलों के द्वारा परीक्षा को आफलाइन लेने की सूचना छात्रों को दिया गया है जिसे आनलाइन किया जाना आवश्यक है। उक्त दोनों संघ ने विषय की गंभीरता को देखते हुए आनलाइन परीक्षा लेने हेतु निर्देश देने की मांग की है।


