सरगुजा

बस की ठोकर, बाइक सवार दंपत्ति की मौत
03-Feb-2022 8:25 PM
बस की ठोकर, बाइक सवार दंपत्ति की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 3 फरवरी।
कल बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाड्रफनगर-सनावल मार्ग पर तेज रफ्तार यात्री बस की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।  स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर दोनों का शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम गोंदला निवासी महेंद्र सिंह बुधवार को पत्नी के साथ बाइक से अपने ससुराल चूनापाथर से वापस घर लौट रहे थे। दोनों वाड्रफनगर-सनावल मार्ग के रास्ते आ ही रहे थे कि अंधे मोड़ पर अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश के दुद्धी जा रही तेज रफ्तार छाबड़ा बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
 
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक समेत सडक़ पर काफी दूर तक घिसटते चले गए। हादसे में गंभीर चोट लगने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। सडक़ हादसे में पति-पत्नी की मौत की खबर जैसे ही दोनों परिवारों को हुई, वे मौके पर पहुंच गए। पीएम पश्चात पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। गमगीन माहौल में एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार हुआ।


अन्य पोस्ट