सरगुजा
प्रभारी कमिश्नर ने किया विभागीय परीक्षा का निरीक्षण
29-Jan-2022 7:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,29 जनवरी। प्रभारी कमिश्नर संतनदेवी जांगड़े ने शनिवार को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में संचालित विभागीय परीक्षा का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा प्रभारी एवं अन्य कर्मचारियों को सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों के लिए 24 जनवरी से विभागीय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। विभागीय परीक्षा के लिए संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर में ही एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें संभाग अंतर्गत जिलों के अधिकारी शामिल हो रहे हैं। विभागीय परीक्षा छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


