सरगुजा
मॉडल गौठान के रूप में विकसित करने अवलोकन
28-Jan-2022 7:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 जनवरी। राज्य योजना आयोग टास्क फोर्स के सदस्य व जन अधिकार परिषद के संयोजक त्रिभुवन सिंह एवं सचिव इश्तियाक बउवा खान के द्वारा महामाया पारा लरंगसाय वार्ड 23 स्थित गौठान का निरीक्षण मॉडल गौठान के रूप में विकसित करने के दृष्टिकोण से अवलोकन किया गया। उक्त गौठान में अभी वहाँ वर्मी कम्पोस्ट, पशुचारा उत्पादन, जैविक खाद,गोबर से कंडा निर्माण आदि गतिविधियां संचालित है। गौठान में तकनीकी सुझाव दिए और आयमुलक गतिविधियों के संचालन के लिए सुझाव दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


