सरगुजा
प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
24-Jan-2022 8:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 जनवरी। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 26 जनवरी को अम्बिकापुर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह अम्बिकापुर स्थित पुलिस ग्राउण्ड में प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। उन्हें पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


