सरगुजा
449 बोरी अवैध धान जब्त
24-Jan-2022 8:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 जनवरी। जिला प्रशासन के द्वारा अवैध धान खपाने वाले बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कई उपार्जन केंद्रों एवं दुकानों से 505 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।
सीतापुर तहसील के प्रतापगढ़ 150 समिति में 150 बोरी एवं पेटला समिति में 45 बोरी अवैध धान पर जब्ती की कार्यवाही तहसीलदार सीतापुर द्वारा की गई।
लुण्ड्रा जनपद के बरगीडीह समिति में अन्य का धान अपने खाते में विक्रय करते हुए पाये जाने पर 128 बोरी धान जब्त किया गया। इसी प्रकार मैनपाट के कमलेश्वर समिति में 32 बोरी, बतौली तहसील के ग्राम बोदा में संजय कुमार गुप्ता के दुकान से 40 बोरी एवं प्रमोद कुमार गुप्ता के दुकान से 54 बोरी अवैध धान तहसीलदार के द्वारा जब्त किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


