सरगुजा
रामानुजगंज,21 जनवरी। नैतिक विकास संघ के राहुल जीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस के जवानों एवं सफाई कर्मियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राहुल जीत सिंह ने कहा कि आज कोरोना संक्रमण काल के दौरान हमारे स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी एवं पुलिसकर्मियों के कारण ही इस पर काबू पाया जा सकना संभव हो पा रहा है। जिस प्रकार से इन लोगों के द्वारा कर्तव्य परायणता के साथ कार्य किया जा रहा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। इस कड़ाके की ठंड में भी वह हम सबके लिए कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान अभिषेक दुबे, शुभम गुप्ता, धीरज सोनी, राकेश गुप्ता, वतन गुप्ता, शिवम सोनी, अमितेश सिंह, अमन सिंह, मुकुल गुप्ता, गौरव गुप्ता, कमलेश गुप्ता, शिवम गुप्ता, शुभम गुप्ता, राजेश तिवारी, प्रिंस कश्यप, शुभम ठाकुर सहित नैतिक विकास संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


