सरगुजा

शाला त्यागी छात्राओं को प्रशिक्षण
21-Jan-2022 7:40 PM
शाला त्यागी छात्राओं को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,21 जनवरी।
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदेश के 18 स्कूलों में स्किलहब इनिशिएटिव के तहत शाला त्यागी छात्राओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज का भी चयन किया गया है जहां व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत टेलीकॉम और रिटेल ट्रेड संचालित हो रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य बागर साय ने बताया कि इस कार्यक्रम में वे छात्राएं भाग ले सकती हैं, जो कक्षा 9वीं से 12वीं में अनुत्तीर्ण हो गई हैं और किसी भी वजह से पढ़ाई छोड़ दी हो या वर्तमान में कक्षा 10वीं या 12वीं का ओपन स्कूल फॉर्म भरी हो। इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं में कौशल विकास कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण कुल 6 महीने अवधि का है तथा इसके लिए छात्राओं के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जाएगी।
 श्री साय ने बताया कि जो भी छात्राएं इस ट्रेनिंग का लाभ लेना चाहती हैं, वह विद्यालय में 25 जनवरी तक अपना प्रवेश करा सकती हैं।


अन्य पोस्ट