सरगुजा
कुसमी एसडीएम को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ प्रदेश इकाई के आह्वान पर 19 जनवरी को बलरामपुर जिलाध्यक्ष राजेश्वर भगत के नेतृत्व में पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर के पालन के संबंध में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कुसमी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेखित करते हुए शासकीय अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी सेवक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश्वर भगत ने कहा कि विभाग को किसी भी स्थिति में आरक्षण रोस्टर का पालन करना होगा, हम किसी भी स्थिति में अपने वर्ग का अहित नहीं होने देंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान विभिन्न आदिवासी संगठन भी शामिल रहे, जिसमें प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज कुसमी के ब्लॉक अध्यक्ष धीरजन उरांव एवं संघ के पदाधिकारी जिला सचिव जितेंद्र एक्का, अजाक्स संघ अध्यक्ष संदीप कुमार, भानु पैकरा, ज्ञान प्रकाश बड़ा, करम साय पैकरा, गोलन साय, समर विजय भगत, अमोद कुमार भगत, मुकेश खेल, दीनदयाल सिंह पैकरा, राजमहल राम, राम कुमार रवि इंद्रनाथ पैकरा आदि उपस्थित रहे।


