सरगुजा

2 दुकानों से 190 बोरी धान जब्त
18-Jan-2022 7:59 PM
2 दुकानों से 190 बोरी धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 जनवरी।
अवैध धान भण्डारण पर प्रशासनिक कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को अम्बिकापुर जनपद के मेण्ड्राकला एवं मैनपाट जनपद के कोटछाल के दुकान में अवैध रूप से भण्डारित कुल 190 बोरी धान जब्त किया गया।

अम्बिकापुर तहसीलदार भूषण मण्डावी ने बताया कि ग्राम के दुकानों में धान भण्डारण का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। मेण्ड्राकला के शिवलोचन किराना दुकान के निरीक्षण के दौरान भण्डारित 90 बोरी धान के संबंध में दुकान संचालक से दस्तावेज मांगा गया, किन्तु दुकान संचालक के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर भण्डारित 90 बोरी धान  जब्त की गई।

इसी प्रकार मैनपाट तहसीलदार शशीकांत दुबे ने बताया कि ग्राम कोटछाल के एक दुकान के निरीक्षण में 100 बोरी अवैध धान भण्डारित पाया गया, जिसे जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट