सरगुजा

थोक किराना दुकान में चोरी, नगदी व सामान ले गए
15-Jan-2022 8:18 PM
थोक किराना दुकान में चोरी, नगदी व सामान ले गए

कारोबारियों ने जल्द चोरों को पकडऩे दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 जनवरी।
नगर के खरसिया चौक स्थित एक किराने की थोक दुकान में अज्ञात चोरों ने रोशनदान तोडक़र अंदर रखे नगदी और सामानों की चोरी कर ली। उसी दुकान में पहले चोरी की कोशिश भी की गई थी, परंतु इस बार चोर सफल रहे। चोरी की इस घटना से आसपास के कारोबारियों में दहशत है।

जानकारी के अनुसार खरसिया चौक स्थित रितेश किराना स्टोर में बीती रात अज्ञात चोर रोशनदान तोडक़र दुकान के अंदर पहुंचे और गल्ले से लगभग 35 हजार रुपए नगद और किराना सामान अपने साथ ले गए। आज सुबह जब दुकान संचालक राजेश अग्रवाल व रितेश अग्रवाल दुकान पहुंचे और शटर खोला तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त था। दुकान संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।

अम्बिकापुर शहर में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही हैं, जिनमें से अधिकांश किराना व्यवसायी हैं। जिसे लेकर व्यापारी संगठनों से जुड़े व चैम्बर ऑफ कॉमर्स के शुभम अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से जल्द चोरों को पकडऩे का आग्रह किया है।

ज्ञात हो कि पिछले 1 हफ्ते में खरसिया रोड स्थित दो दुकानों में सेंधमार कर चोरी की गई है। दोनों ही दुकानों में ग्रिल काट कर दुकान में चोर घुसे। पहले भी खरसिया रोड में किराना दुकान में कई बार चोरी हो चुकी है।

व्यापारी संगठन के शुभम अग्रवाल ने बताया कि रात 10 से प्रात: 6 बजे तक रात्रि लॉकडाउन लगाया गया है, जिससे व्यापारी रात में नहीं निकलते। साथ ही लॉकडाउन में चोरी होना चिंता का विषय है। पूर्व में भी किराना व्यवसायी के यहाँ चोरी की घटना हो चुकी है, मगर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की व लाखों के सामान के बदले सिर्फ 25 हजार के सामान की बरामदगी दिखाई गई। लगातार चोरी होना पुलिस के रात्रि गस्त पर भी सवाल उठाता है।

शुभम ने बताया कि हाल फिलहाल में हुई चोरी की घटना में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें चोर का चेहरा नजऱ आ रहा है मगर इसके बावजूद चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर है ।वहीं शुक्रवार की रात हुई चोरी की घटना में चोर सीसीटीवी, डीवीआर को भी क्षतिग्रस्त कर साथ ले गया।

शुभम अग्रवाल के साथ ज्ञापन देने गए राजेश अग्रवाल व रितेश अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए, जिससे अन्य दुकानदार चोरों का शिकार न हो व अन्य सभी दुकानदारों में चोरों के प्रति भय कम हो।


अन्य पोस्ट