सरगुजा
194 बोरा धान, पिकअप व ट्रैक्टर जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,12 जनवरी। कोचिया का धान बेचने की कोशिश कर रहे 2 किसानों को प्रशासनिक अमला ने गिरफ्तार किया है। दोनों से 194 बोरा धान, पिकअप व ट्रैक्टर जब्त किया गया।
जिला सरगुजा के विकासखंड उदयपुर के धान खरीदी केंद्र केदमा में किसान मोहना और प्रबोध भकुरमा के कोचिया के धान को बेचने की कोशिश कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर प्रशासनिक अमला की टीम मौके पर शिवनारायण राठिया नायब तहसीलदार उदयपुर, सतपाल कंवर फ़ूड इंसपेक्टर, आरआई राम सुदिन साहू अभय खलखो केदमा पटवारी उपस्थित हुए। किसानों से पूछताछ करने पर सही जवाब नहीं मिलने एवं दस्तावेज नहीं मिलने पर ट्रैक्टर, पिकअप में लदे 194 बोरा धान को जब्त किया गया। जब्त धान व दोनों वाहन को राजस्व अमला द्वारा पुलिस के हवाले किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि अजीत एक्का निवासी भकुरमा का धान है जो कि कोचिया का काम करता है एवं दोनों वाहन पिकअप एवं ट्रैक्टर भी उक्त व्यक्ति का ही है।


