सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,9 जनवरी। मातृभूमि विकास परिषद के द्वारा राज्य जल जीवन मिशन छत्तीसगढ़ एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बलरामपुर रामानुजगंज के सहयोग व मार्गदर्शन में चार दिवसीय आवासीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के वार्ड- 9 में स्थित आमंत्रण धर्मशाला में प्रारंभ किया गया। जिसमें 20 पंचायतों के सरपंच एवं सचिव सहित जनपद व पीएचई के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए विद्युत श्रीवास्तव ने जल से संबंधित अनेक विषयों पर प्रकाश डाला। इसमें मुख्य रूप से गांव में पीने के पानी हेतु टंकियों का निर्माण एवं घर-घर नल द्वारा जलापूर्ति के विषय में बताया।
संस्था की कोऑर्डिनेटर मोहनी सिंह ने गांव में पेयजल स्वच्छता समिति के निर्माण एवं अन्य विषयों पर जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में हेमंत एवं प्रभा शंकर शुक्ला अनेक विषयों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग उपचार सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद केसरी मनोज ओझा, ऋषभ तिवारी गौरव कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


