सरगुजा
बारिश-ओलावृष्टि के आसार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,9 जनवरी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को पूरे सरगुजा संभाग में सुबह से लेकर शाम तक घने बादल आसमान में छाए रहे। बादल छाने से न्यूनतम तापमान थोड़ी वृद्धि के कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत तो मिली है, पर हवा चलने के कारण लोग से सिहरन भी महसूस किए। सोमवार व मंगलवार को मेघ गर्जना के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
मौसम जानकार एमएम भट्ट ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगी भारतीय क्षेत्र के निचले और मध्य क्षोभमंडल में एक ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है। इसके प्रेरक प्रभाव से एक द्रोणिका राजस्थान से अरब सागर तक विस्तृत हो रहा है। जहां से भारी मात्रा में नमी मध्य भारत की ओर प्रवाहित हो रहा है।
दूसरी ओर हवा की दिशा के दक्षिणी हो जाने से बंगाल की खाड़ी से भी हम हवाएं मध्यभारत की ओर आ रही हैं जो अरब सागर से उत्प्लावित नम हवाओं से मध्य भारत के ऊपर टकरा कर पश्चिमीविक्षोभ को ताकतवर बना रही है। उत्तर छत्तीसगढ़ पर भी इस समय वायु की दिशा दक्षिणी, दक्षिण-पश्चिमी है और आसमान में बादलों की उपस्थिति लगातार बढ़ती जा रही है। हवा में नमी की पर्याप्त मात्रा, प्रात:कालीन सूर्य उष्मा और राजस्थान की ओर से चल रही चक्रवाती परिसंचरण से गरजने वाले बादलों के बनने, वायु पिंडों में पर्याप्त तापान्तर से बादलों में अटके जल बूंदों के ओले में बदलने और गर्जन के साथ वर्षा होने की अनुकूल परिस्थितियों के बनने की संभावना बढ़ रही है। हवा की रफ्तार भी बढ़ सकती है। आगामी दो-तीन दिन सरगुजा सम्भाग में मौसमी व्यवधान की प्रबल संभावना बन रही है।


