सरगुजा

13 आरक्षकों को सेनानी राजभानु ने प्रधान आरक्षक ओहदे की फीती लगाया
08-Jan-2022 8:03 PM
13 आरक्षकों को सेनानी राजभानु ने प्रधान आरक्षक ओहदे की फीती लगाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 8 जनवरी।
12वीं बटालियन में पदस्थ 13 आरक्षकों के पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बनने पर सेनानी बीपी राजभानु ने प्रधान आरक्षक ओहदे की फीती लगाया एवं उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए नवीन दायित्व के प्रति अधिक जिम्मेदारी एवं निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वहन करने की बात कही।

इस अवसर पर सेनानी बीपी राजभानु ने कहा कि आप सभी आज से आरक्षक से प्रधान आरक्षक बन गए हैं। आपने जिस प्रकार से आरक्षक के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दीं, अब प्रधान आरक्षक के रूप में बड़ी जवाबदारी को संभालेंगे। आपसे अपेक्षा करेंगे कि आप अपनी छवि समाज में ऐसी पेश करें कि पुलिस के प्रति लोगों में सम्मान पैदा हो। आप लोगों के कार्यों से ही बल का मान सम्मान बढ़ेगा। आप अपने कार्यों का हमेशा निष्ठापूर्वक ईमानदारी से पालन करें।
 
इस दौरान बीपी सिंह, सहायक सेनानी जी आर मिंज, लोकेश्वर सिंह शांडिल्य, संतोष झारिया कंपनी कमांडर विकास कुजूर, सूबेदार मेजर एसडी चौहान, वीवी गिरी प्रभारी स्टेनो एसएस सिंह, बटालियन मेजर केके कुजुर सहित बटालियन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट