सरगुजा

विधिक साक्षरता शिविर में स्कूली बच्चों को किया जागरूक
06-Jan-2022 7:48 PM
विधिक साक्षरता शिविर में स्कूली बच्चों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,6 जनवरी।
शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से स्कूली छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया। आयोजित शिविर में जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर रेशमा वैरागी के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी प्रदान की गई।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला बलरामपुर- रामानुजगंज द्वारा जिले भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज में विधिक साक्षरता शिविर लगाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में पधारे जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर रेशमा बैरागी ने स्कूली छात्र छात्राओं को विधिक संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हमें मौलिक एवं महत्वपूर्ण कानूनों के संबंध में जानकारी रखना अति आवश्यक है। किसी भी घटना घटित होने पर हमें अपनी बातों को पुलिस के समक्ष बेझिझक रूप से रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें नशा से दूर रहना चाहिए। किसी भी प्रकार का नशा का सेवन करने से हमें शारीरिक, आर्थिक एवम मानसिक रूप से बहुत हानि होती है। जो लोग नशा कर रहे हैं, ऐसे लोगों को भी नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करना चाहिए। साथ ही बाल विवाह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें संविधान द्वारा निर्धारित आयु में ही विवाह करना चाहिए। कहीं भी बाल विवाह करने की जानकारी मिले तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर कॉल करके इसकी शिकायत करनी चाहिए। महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं, साथ ही उन्होंने बालिका भ्रूण हत्या सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

 इस दौरान संकुल प्राचार्य संजय गुप्ता समन्वयक गौशुल आजम शिक्षक पतिराम पाटलेग्आनंद चौबेग्खलील अहमदग्गायत्री सिंहग्सरोज गुप्ताग्अंकिता शुक्लाग्प्रह्लाद सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवम शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाविरगंज के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट