सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 6 जनवरी। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना के बीच नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं सीएमओ दीपक एक्का ने सर्दी-खांसी या कोरोना के लक्षण होने की स्थिति में तत्काल कोरोना जांच कराए जाने की अपील की है। वहीं लोगों को जागरूकता का संदेश देने के लिए सबसे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष सहित नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना जांच कराया। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सीएमओ सहित नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सीएमओ ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के बाद पूरे नगर में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहने की अपील की जा रही है, वहीं करोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
नगर पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा पूर्ण जांच कराया गया।
अधिकांश लोग करने लगे मास्क का प्रयोग
कलेक्टर कुंदन कुमार के आह्वान और नगर पंचायत के जागरूकता अभियान के बाद अब अधिकांश लोग मास्क का प्रयोग करने लगे हैं, वहीं लोगों में करोना के तीसरी लहर के मध्य जागरूकता भी नजर आ रही है। कोरोना के तीसरी लहर की आहट से बड़ी संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं। जहां पहले वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी थी, वहीं अब वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो गई है। कई ऐसे भी पहुंच रहे हैं जो पहला टीका ले रहे हैं।
नगर पंचायत के द्वारा नगर के सभी दुकानों के बाहर चूना से घेरा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए किया जा रहा है।


