सरगुजा

पिकनिक मनाते विवाद, दर्जन से अधिक लोगों ने पंचायत सचिव के घर घुसकर परिवारजनों को पीटा, 15 पर जुर्म दर्ज
06-Jan-2022 7:31 PM
पिकनिक मनाते विवाद, दर्जन से अधिक लोगों ने पंचायत सचिव के घर घुसकर परिवारजनों को पीटा, 15 पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 जनवरी।
नववर्ष पर पिकनिक मनाने के दौरान हुए विवाद के बाद नए साल की खुमारी में डूबे लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों ने गांव के सचिव के घर घुसकर परिवारजनों को बेदम पीटा। घटना लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदी कला की है।

लाठी डंडा और लोहे की रॉड सहित अन्य चीजों के साथ लगभग 5 वाहनों में पहुंचे लोगों ने पूरे गांव में दहशत मचा दी। आलम यह है कि अभी भी गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं। इस घटना को लेकर आक्रोश भी गांव वालों में व्याप्त है। दूसरी तरफ पुलिस ने लगभग 15 लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

इस घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए एकजुट हुए ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बने डैम में 1 जनवरी को काफी लोग पिकनिक मनाने पहुंचे हुए थे, उसी दौरान कुछ लोगों से स्थानीय बच्चों का विवाद हुआ था। नववर्ष की रात अचानक ग्राम कुंदी कला के सचिव कूरन यादव के घर पांच वाहनों में पहुंचे लगभग 20 से 25 लोग हाथ में लाठी, डंडा और लोहे की रॉड लेकर घुस गए।

गांव वालों ने बताया कि सचिव के घर घुसकर सभी ने ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी। अज्ञात लोगों द्वारा सचिव सहित उसके परिवार के वीरेंद्र, हरिलाल और 16 वर्षीय नातिन चंदा पर हमला कर मारपीट की। 16 वर्षीय चंदा के सिर पर चोट आई है। घटना को लेकर उसने बताया कि घर में घुसकर जब अज्ञात लोग मारपीट करना शुरू किया तो वह उन्हें मना करने के लिए वहां पहुंची, परंतु उन लोगों द्वारा उस पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया गया। उसका कहना था कि अज्ञात लोगों में से कुछ लोग ग्राम आरा के इलियास का पुत्र व अन्य लोग थे।

उसने बताया कि मारपीट के दौरान ही पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गए। पुलिस अगर समय पर नहीं आती तो अज्ञात आरोपियों द्वारा और मारपीट की जाती। बाद में घायल चंदा को पुलिस लुण्ड्रा अस्पताल ले गई, जहां उसे सिर में टांके लगे हैं।

 लुंड्रा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि मामले में लगभग 15 लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

 


अन्य पोस्ट