सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 4 जनवरी। बालिका समृद्धि योजना का लाभ दिलाने नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि सन 2002-3 में शासन के द्वारा बालिका समृद्धि योजना बचत खाता चलाई गई थी, जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी के माध्यम से उस वर्ष में जन्मी बच्चियों का योजना अंतर्गत 500 रुपए जमा कर भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोला गया था, जिसका लाभ 18 वर्ष की उम्र में मिलना था। जिसके लिए नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।
बजरंग गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नोनी सुरक्षा योजना की तर्ज पर बालिका समृद्धि योजना बचत खाता खोला गया था, जिसमें 500 रुपए जमा कर भारतीय स्टेट बैंक में योजना के तहत खाता खुला था। जिसका लाभ अब उन हितग्राहियों को मिलना चाहिए, जिनका 18 वर्ष पूरा हो चुका है।
श्री गुप्ता ने कहा कि योजना के अंतर्गत जिन भी बच्चियों का खाता खुला था, उन्हें बताया गया था कि 18 वर्ष पूरा होने पर 50 हजार रुपए मिलेंगे।


