सरगुजा

भट्टर के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
04-Jan-2022 8:50 PM
भट्टर के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 जनवरी।
कलेक्टर सरगुजा संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले में हमर खून बचाही जिंदगी अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 4 जनवरी को अंबिकापुर के कन्या परिषद रोड स्थित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ. अर्पण एवं अनिल सिंह भट्टर फैन्स क्लब द्वारा अनिल सिंह भट्टर के जन्मदिन के अवसर पर ब्लड बैंक टीम के साथ मिलकर आयोजित किया। रक्तदान शिविर में युवाओं द्वारा बढ़-चढक़र सहयोग प्रदान किया गया। बीस से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया।  

शिविर में जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम.सिद्धिकी,  हेलेन सिन्हा, रीता थामस  एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहे। साथ ही मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर की टीम डॉ. विकास पांडे, डॉ. जगरानी, डॉ. दामले, डॉ. रोशन, डॉ. धीरेंद्र, तकनीशियन संध्या, काउंसलर अंजुला मिश्रा, विवेक सिंह भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट