सरगुजा

प्राथ. स्वा. केंद्र में पेट से जुड़ी दो बच्चियों का जन्म
03-Jan-2022 9:09 PM
प्राथ. स्वा. केंद्र में पेट से जुड़ी दो बच्चियों का जन्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 3 जनवरी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनावल में सोमवार की शाम 4 बजे के करीब चिकित्सक व स्टाफ नर्स के द्वारा दो पेट से जुड़े हुई दो बच्चियों का सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हंै।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झारा की प्रियंका पति बलवंत का आज शाम 4 बजे के करीब स्टाफ नर्स भानुमति मिंज ने सुरक्षित प्रसव कराया। दोनों का वजन 3 किलो 300 ग्राम है।
 


अन्य पोस्ट