सरगुजा
अम्बिकापुर, 3 जनवरी। फांसी लगाने व डंगाल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक खडग़वां चौकी क्षेत्र के ग्राम पाठकपुर निवासी विजय टेकाम (33 वर्ष) रविवार को पत्नी के भाई बहादुर के साथ जंगल में लकड़ी लेने गए थे। जीजा-साला अलग-अलग क्षेत्र में सूखी लकड़ी एकत्र करने लगे। इसी दौरान डंगाल टूटने की आवाज सुनकर बहादुर मौके पर गया तो देखा जीजा गिरे डंगाल के नीचे दबा हुआ है। किसी तरह बहादुर ने उसे बाहर निकाल परिजन की सहयोग से मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना में बकिरमा नवापारा निवासी मनीषा श्याम (21 वर्ष) रविवार की शाम जब परिजन घर के बाहर काम कर रहे थे, तभी उसने अज्ञात कारण से कमरे में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी जब तक परिजन को लग पाती, इससे पहले ही युवती की मौत हो चुकी है। कमरे में युवती के फांसी में लटके शव को देख परिजन ने घटना की सूचना मणिपुर पुलिस को दी। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम करने के पश्चात शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।


